कठुआ विधायक ने 50 लाख रुपये से विकास कार्य शुरू करवाए
कठुआ, 11 दिसंबर (हि.स.)। विधायक डॉ. भरत भूषण ने गुरूवार को कठुआ में 50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से जिला रोजगार कार्यालय से शनि मंदिर तक एक बड़े नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत की।
इस मौके पर बोलते हुए डॉ. भरत भूषण ने कहा कि नाले की कमी के कारण हर जगह गंदगी थी और लोग पिछले 15 सालों से ज्यादा समय से समस्याओं का सामना कर रहे थे। बारिश का पानी और ओवरफ्लो नाले का पानी निचले इलाकों के घरों में घुस जाता था जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे पैदा होते थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब नाले के बनने से शिव नगर के निवासियों को राहत मिलेगी। बाद में विधायक ने कठुआ की कृष्णा कॉलोनी में फ्रूट मंडी पुल का निरीक्षण किया जो अगस्त 2025 में बादल फटने और उसके बाद आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था। यहां महत्वपूर्ण पुल की सुरक्षा के लिए क्रेट वर्क किया गया है। इस मौके पर बीजेपी कार्यकारी समिति के सदस्य प्रेम नाथ डोगरा, सत पाल मनसोत्रा, राहुल देव, अनिरुद्ध शर्मा, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे। इनके अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ इलाके के स्थानीय निवासी भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

