जम्मू-कश्मीर टीचर्स फोरम ने गुलजबीर डैंग को जम्मू-कश्मीर प्रदेश का उपाध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 18 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर टीचर्स फोरम ने संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए गुलजबीर डैंग को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद संगठन के सदस्यों में उत्साह का माहौल है।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि गुलजबीर डैंग लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और उन्हें शिक्षकों की समस्याओं, शैक्षणिक नीतियों तथा संगठनात्मक कार्यों का व्यापक अनुभव है। उनकी नियुक्ति से फोरम की गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

उपाध्यक्ष के रूप में गुलजबीर डैंग को शिक्षकों के हितों की रक्षा, शैक्षणिक सुधारों को बढ़ावा देने और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे शिक्षकों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

टीचर्स फोरम के सदस्यों ने गुलजबीर डैंग को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन शिक्षकों और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story