जम्मू-कश्मीर सरकार ने छह जेकेएस अधिकारियों को किया पदोन्नत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 5 दिसंबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर सरकार ने छह जेकेएस अधिकारियों को प्रशासनिक सेवाओं के अगले ग्रेड और स्केल में पदोन्नत करने का आदेश दिया है। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के एक आदेश के अनुसार शुभ्रा शर्मा को सुपर टाइम स्केल (लेवल 14) में प्रमोट किया गया है।

एक अलग आदेश में शब्बीर अहमद रैना, जहांगीर हाशमी और वैभव कोहली को स्पेशल स्केल (लेवल 13) में प्रमोट किया गया है जिसमें वैभव कोहली को लेफ्टिनेंट गवर्नर के सेक्रेटेरिएट में स्पेशल सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि अन्य अपनी वर्तमान पोस्टिंग पर बने रहेंगे।

एक अन्य आदेश में अब्दुल कय्यूम और शीबा इनायत को सिलेक्शन ग्रेड (लेवल 12) में अपग्रेड किया गया है जिसमें अब्दुल कय्यूम को संबंधित विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में पोस्ट किया गया है और शीबा इनायत अपनी वर्तमान पोस्ट पर बनी रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story