अयोध्या की पवित्र यात्रा सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रवाद के बंधन को मजबूत करेगी

अयोध्या की पवित्र यात्रा सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रवाद के बंधन को मजबूत करेगी
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या की पवित्र यात्रा सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रवाद के बंधन को मजबूत करेगी


जम्मू, 8 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा जम्मू-कश्मीर से अयोध्या तक राम भक्तों को तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। उत्तर रेलवे इस पवित्र यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष 'आस्था' ट्रेनें चला रहा है जो कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से संचालित की जाएंगी। यह बात जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष और राम दर्शन अयोध्या के संयोजक युद्धवीर सेठी ने जम्मू के त्रिकुटा नगर में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। भाजपा महिला मोर्चा, जम्मू-कश्मीर की अध्यक्ष संजीता डोगरा और राम दर्शन अयोध्या की सह-संयोजक रीमा पाधा भी उपस्थित थीं।

युद्धवीर सेठी ने बताया कि विशेष आस्था ट्रेनें 13, 16, 20 और 27 फरवरी के साथ-साथ 1 और 5 मार्च को चलने वाली हैं, जो भक्तों को पवित्र शहर अयोध्या की यात्रा के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी, जिससे जम्मू और कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों के लिए पहुंच सुनिश्चित होगी। सेठी ने बताया कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय राम भक्तों को ट्रेन टिकट बुकिंग, आवास की व्यवस्था करने, स्थानीय सुविधाएं प्रदान करने और अयोध्या में राम मंदिर में उनके दर्शन की सुविधा प्रदान करके हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। अयोध्या की यह पवित्र यात्रा न केवल आध्यात्मिक बंधन को गहरा करेगी बल्कि देश भर के भक्तों के बीच राष्ट्रवाद की भावना को भी मजबूत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story