सरकार ने कश्मीर भर में हिम नियंत्रण कक्ष स्थापित किए
श्रीनगर, 23 दिसंबर (हि.स.)। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य अभियंता ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने कश्मीर भर में विशेष हिम नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं ताकि सर्दियों के मौसम में जन सुरक्षा हिम निकासी कार्यों का सुचारू समन्वय और आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य अभियंता इंजीनियर बोध राज ने बताया कि घाटी की अधिकांश सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जिम्मेदार विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने समय पर बर्फ हटाने के लिए पूरे सड़क नेटवर्क को चार परिचालन क्षेत्रों में विभाजित किया है। उन्होंने बताया कि पहले क्षेत्र में श्रीनगर और बुडगाम जिले शामिल हैं जबकि दूसरे क्षेत्र में दक्षिण कश्मीर के चार जिले तीसरे क्षेत्र में बारामूला जिला और चौथे क्षेत्र में कुपवाड़ा बांदीपोरा और गांदरबल जिले शामिल हैं।
उन्होंने कहा विभाग ने इस शीत ऋतु में 10015 किलोमीटर से अधिक सड़कों को साफ करने का लक्ष्य रखा है। इस उद्देश्य के लिए विभाग ने 301 बर्फ हटाने वाली मशीनें और 305 कर्मचारियों की एक टीम तैनात की है जिसमें संचालन को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

