सरकार ने तत्काल प्रभाव से कई प्रशासनिक तबादलों और नियुक्तियों के आदेश किए जारी

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से कई प्रशासनिक तबादलों और नियुक्तियों के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार जम्मू नगर निगम के उपायुक्त (दक्षिण) लाल चंद जेकेएएस का तबादला कर उन्हें जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है। एक अन्य कदम के तहत जम्मू में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले (व्यापार और भंडार) के सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत जूनियर स्केल नासिर अहमद बट का तबादला कर दिया गया है। उनकी सेवाएं जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी को गैर-कैडर आधार पर प्रदान की गई हैं।

इसी प्रकार किश्तवाड के नागसेनी स्थित सीडीपीओ नजीब लतीफ जूनियर स्केल जेकेएएस का भी तबादला कर दिया गया है और उनकी सेवाएं जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी को गैर-कैडर आधार पर प्रदान की गई हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर, नई दिल्ली के कार्यालय में तैनात जूनियर स्केल जेकेएएस अभिमन्यु सिंह को वापस बुला लिया गया है। उनकी सेवाएं आगे की तैनाती के लिए सूचना विभाग को सौंप दी गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story