वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरे 04 वाहन जब्त किए

WhatsApp Channel Join Now
वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरे 04 वाहन जब्त किए


कठुआ 16 मई (हि.स.)। कठुआ जिले में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी के खिलाफ अपने निरंतर अभियान में कठुआ वन प्रभाग के अधिकार क्षेत्र में खैर की लकड़ी से भरे 04 वाहनों को परिवहन नियम उल्लंघन के लिए जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार पंजीकरण संख्या जेके02एएस-1237, एचपी62सी-0433, एचपी73-7753 वाले 03 वाहनों को कीढ़ियां गंडियाल पुलिस चैकी के पुलिस अधिकारियों की सहायता से कीढ़ियां गंडियाल वन चैकी पर जब्त किया गया। पहले मामले में कोटपुन्नू चेकपोस्ट के अधिकारियों द्वारा वन सुरक्षा बल की सहायता से बीओ प्रभारी धीरज पंकज के नेतृत्व में लगाए गए नाके के दौरान जेके08एल-3936 वाहन नंबर में अवैध खैर की लकड़ी के 35 लॉग जब्त किए गए। यह जब्ती रेंज अधिकारी कठुआ नरिंदर कुमार और रेंज अधिकारी जसरोटा मुनीश गुप्ता की देखरेख में डॉ राजन सिंह, डीएफओ कठुआ के मार्गदर्शन में की गई। इस संबंध में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42, 2020 के एसओ 81 और 2016 के एसआरओ 111 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए रेंज कार्यालय कठुआ, जसरोटा में मामले दर्ज किए गए हैं और डीएफओ कठुआ के फोरम में जब्ती की कार्यवाही शुरू की गई है। जबकि आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story