डीपीएल चंदरोग रामबन में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 16 दिसंबर (हि.स.)।

रामबन के डीपीएल चंदरोग में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में एडीसी रामबन, एएसपी रामबन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम वर्क, शारीरिक फिटनेस और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों को युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक गतिविधियों में लगाने और आपसी भाईचारे व खेल भावना को बढ़ावा देने वाला बताया। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया जिसके बाद खिलाड़ियों और आयोजन समिति से संवाद हुआ। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खेल प्रेमियों की मौजूदगी से कार्यक्रम सफल रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story