जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र 4 नवंबर से होगा शुरू
जम्मू, 29 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र 4 नवंबर को शुरू होने वाला है जो केंद्र शासित प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
पहले दिन सुबह 10ः30 बजे विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, उसके बाद सुबह 11ः30 बजे उपराज्यपाल का संबोधन होगा।
5 नवंबर को विधानसभा में श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद 6 से 8 नवंबर तक उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आरक्षित है जबकि अंतिम दिन अंतिम उत्तर की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।