धारा 370 के लिए एनसी की लड़ाई का मुखौटा खत्म हो गया है: पीडीपी
श्रीनगर, 17 दिसंबर(हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भाजपा के राज्य के एजेंडे को लागू करते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष दर्जे की बहाली के लिए अपनी लड़ाई छोड़ने का आरोप लगाया।
पीडीपी नेता वहीद पारा ने कहा कि अनुच्छेद 370 के लिए लड़ने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस का मुखौटा खत्म हो गया है।
एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी ने कहा कि हर किसी को बीजेपी की बी टीम के रूप में ब्रांड करने से लेकर अब बीजेपी के राज्य और व्यापार नियमों के एजेंडे को लागू करने तक, एनसी ने 5 अगस्त (अनुच्छेद 370 निरस्तीकरण) को सामान्य बनाने का काम पूरा कर लिया है और पवित्र गठबंधन को मजबूत किया है।
पारा ने एक्स पर पोस्ट किया अनुच्छेद 370 के लिए एनसी की 'लड़ाई' का दिखावा खत्म हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

