मिनी सचिवालय गांदरबल के सम्मेलन हॉल में एक विशाल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिला प्रशासन गांदरबल ने सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में मिनी सचिवालय गांदरबल के सम्मेलन हॉल में एक विशाल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त मुश्ताक अहमद सिमनानी, अतिरिक्त उपायुक्त गुलजार अहमद, जिला अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, नागरिक समाज के सदस्य और प्रमुख नागरिक शामिल हुए। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने भ्रष्टाचार के खतरों और इस खतरे से निपटने के उपायों के बारे में विचारों का आदान.प्रदान किया। वक्ताओं ने भ्रष्टाचार के उन्मूलन में नागरिक समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। सभी प्रतिभागियों ने भ्रष्टाचार को मिटाने और सभी प्रकार के भ्रष्टाचार का विरोध करने तथा ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की शपथ ली। उन्होंने सार्वजनिक हित में कार्य करने और हितधारकों और बड़े पैमाने पर समाज के अधिकारों और हितों की रक्षा करने की भी शपथ ली। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पालन सभी हितधारकों को भ्रष्टाचार की रोकथाम में सामूहिक रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है। यह समारोह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने तथा भ्रष्टाचार के अस्तित्व, कारणों, गंभीरता और उससे उत्पन्न खतरे के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए हितधारकों को प्रोत्साहित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story