डिप्टी कमिश्नर मंजूर अहमद कादरी ने सुंबल के ओडिना में ट्रांजिट आवास का दौरा किया
बांदीपोरा 26 अक्टूबर (हि.स.)। बांदीपुरा के डिप्टी कमिश्नर मंजूर अहमद कादरी ने शनिवार को सुंबल के ओडिना में ट्रांजिट आवास का दौरा किया और वहां रह रहे प्रवासी कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरे का उद्देश्य कर्मचारियों के रहने की स्थिति का आकलन करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। अपने दौरे के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सुविधा और सुरक्षा के आवश्यक मानकों को पूरा करते हैं। बातचीत के दौरान डीसी ने कर्मचारियों से फीडबैक और सुधार के लिए सुझाव लिए। डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और प्रशासन प्रवासी कर्मचारियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीसी के साथ एसडीएम सुंबल मुर्तजा अहमद शेख, तहसीलदार सुंबल, पूर्व एन आरएंडबी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।