बीएससी नर्सिंग कोर्स में उम्मीदवारों को प्रवेश छूट देने के फैसले का स्वागत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जम्मू और कश्मीर भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बी.एससी. (नर्सिंग) कार्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के छात्रों के लिए एक बार की छूट देने के निर्णय का स्वागत किया है। यह छूट शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एसएसएस जेकेएल और लद्दाख के तहत छात्रों/उम्मीदवारों के लिए बी.एससी. (नर्सिंग) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा मानदंड में ढील देती है।

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर बीओपीईई और नीट परीक्षा फॉर्म भरने की समय सीमा बीत चुकी थी और कक्षा 12 के परिणाम देर से घोषित किए गए जिससे छात्रों को आवेदन करने का अवसर चूकना पड़ा। इससे उन छात्रों में चिंता और परेशानी पैदा हुई जो समय पर फॉर्म भरने में असमर्थ थे। अभाविप जम्मू और कश्मीर ने समस्या के समाधान के लिए सक्रिय कदम उठाए। संगठन ने छात्रों की दुर्दशा को उजागर करते हुए एलजी जम्मू-कश्मीर मनोज सिन्हा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी को एक ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में भारतीय नर्सिंग परिषद ने अब छात्रों को एक बार की छूट दी है जिससे उन्हें परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का एक नया अवसर मिलेगा।

संगठन की राज्य सचिव अक्षी बलोरिया ने भारतीय नर्सिंग परिषद के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह छूट नर्सिंग में अपना करियर बनाने के इच्छुक हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारे अनुरोध पर विचार करने के लिए हम अधिकारियों के आभारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story