जम्मू कश्मीर बोर कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक नियमित परीक्षाओं 2025 के परिणामों में प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक नियमित परीक्षाओं 2025 के परिणामों में प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया है। घोषित आंकड़ों के अनुसार कक्षा 10वीं में कुल 85.03 प्रतिशत छात्र सफल रहे, जबकि कक्षा 12वीं में दोनों डिवीजनों को मिलाकर लगभग 84 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

कक्षा 10वीं की परीक्षा में पूरे जम्मू-कश्मीर से 94,845 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिनमें से 80 650 सफल घोषित किए गए। परिणामों में छात्राओं की बढ़त स्पष्ट रही। कुल 47 109 छात्राओं में से 40 408 उत्तीर्ण हुईं जिससे उनका पास प्रतिशत 85.78 रहा। वहीं 47 736 छात्रों में से 40 242 सफल हुए और उनका पास प्रतिशत 84.30 दर्ज किया गया।

डिवीजनवार प्रदर्शन की बात करें तो कक्षा 10वीं में जम्मू डिवीजन का पास प्रतिशत 77.89 जबकि कश्मीर डिवीजन का 87.63 रहा। कश्मीर डिवीजन ने इस वर्ग में बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया।

कक्षा 12वीं में जम्मू डिवीजन से 13 893 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 12।027 उत्तीर्ण हुए और पास प्रतिशत 87 रहा। वहीं कश्मीर डिवीजन में 56 842 छात्रों में से 47 408 सफल घोषित किए गए जिससे पास प्रतिशत 83 रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story