जम्मू संभाग के अंतर्गत कक्षा 10वीं की वार्षिक नियमित परीक्षाओं 2026 सत्र की डेटशीट जारी कर दी है
जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन जे के बोस ने जम्मू संभाग समर जोन के अंतर्गत कक्षा 10वीं की वार्षिक नियमित परीक्षाओं, 2026 फरवरी-मार्च सत्र की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने बताया कि परीक्षा केंद्र का विवरण छात्रों के प्रवेश पत्र में अंकित रहेगा।
17 फरवरी को गणित।
19 फरवरी को कंप्यूटर साइंस।
21 फरवरी को हिंदी उर्दू
25 फरवरी को अंग्रेज़ी
27 फरवरी को गृह विज्ञान।-2 मार्च को सामाजिक विज्ञान इतिहास भूगोल राजनीतिक विज्ञान अर्थशास्त्र आपदा प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा शिक्षा 5 मार्च को संगीत।
6 मार्च को विज्ञान भौतिकी रसायन विज्ञान एवं जीवन विज्ञान। 7 मार्च को पेंटिंग, आर्ट एंड ड्रॉइंग की परीक्षा होगी। 9 मार्च को अतिरिक्त।
वैकल्पिक विषयों डोगरी संस्कृत अरबी कश्मीरी भोटी पंजाबी हिंदी उर्दू, फारसी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 10 मार्च को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा के साथ वार्षिक परीक्षाओं का समापन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

