अपराध के पीछे के अपराधियों को जल्द ही दंडित किया जाएगा - रविंदर रैना

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की हत्या के एक दिन बाद जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने आज कहा कि अपराध के पीछे के अपराधियों को जल्द ही दंडित किया जाएगा और भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस इलाके की तलाशी ले रही है।

रविंदर रैना ने कहा कि शोपियां से यह बहुत दुखद खबर है। कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर अशोक चौहान की हत्या कर दी। यह बहुत बड़ा अपराध है। पूरे इलाके को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकवादियों को जल्द ही उनके अपराधों की सजा दी जाएगी। कुछ लोग नहीं चाहते कि क्षेत्र में शांति स्थापित हो। उन्होंने कहा कि इस संकट की इस घड़ी में पूरा देश अशोक चौहान के पूरे परिवार के साथ खड़ा है। बिहार के एक प्रवासी मजदूर अशोक चौहान को शुक्रवार को शोपियां जिले में गोली लगने से घायल अवस्था में मृत पाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story