Ji ब्राह्मण सभा कठुआ में घूमघाम से की गई भगवान श्री परशुराम की प्राणप्रतिष्ठा

WhatsApp Channel Join Now
Ji ब्राह्मण सभा कठुआ में घूमघाम से की गई भगवान श्री परशुराम की प्राणप्रतिष्ठा


Ji ब्राह्मण सभा कठुआ में घूमघाम से की गई भगवान श्री परशुराम की प्राणप्रतिष्ठा


कठुआ, 28 जुलाई (हि.स.)। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ में भगवान श्री परशुराम की प्राण प्रतिष्ठा चार दिवसीय विशेष पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई। श्री ब्राह्मण सभा परिसर में नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार, राधा कृष्ण, राम दरबार, भगवान श्री परशुराम, शिवलिंग, गणेश भगवान, हनुमान जी, मां वैष्णो देवी की मूर्तियों को जीवादान देकर प्राण प्रतिष्ठा की गई।

श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर में नवनिर्मित मंदिर में चार दिवसीय विशेष पूजा अर्चना में पहले दिन मूर्तियों को अन्न आदिवास में रखा गया, दूसरे दिन फल आदिवास यानी मूर्तियों को विभिन्न प्रकार के फलों में रखा गया। इसी प्रकार तीसरे दिन पुष्प और मुद्रा आदिवास यानी सभी मूर्तियों को पुष्प और मुद्रा में रखा गया। इन तीनों दिन पंडितों द्वारा विशेष पूजा की गई। इस पूजा में आठ जजमान बैठे थे। प्रा uni hiण प्रतिष्ठा विधि के अनुसार आठों जजवानों ने चार दिन लगातार एक वक्त खाना खाया और रोजाना ब्राह्मण सभा परिसर में पूजा पाठ हुआ। इसके बाद रविवार 28 जुलाई को मूर्तियों को बिठाया गया। सभी मूर्तियों को अलग-अलग विधि अनुसार विशेष पूजा अर्चना के साथ उन मूर्तियों को उनके स्थान पर विराजमान किया गया। उसके बाद ब्राह्मण सभा में हवन किया गया, हवन के बाद मंदिर में लंगर का भोग लगाया गया। उसके बाद लंगर आम जनता के लिए खोल दिया गया। वहीं श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष डॉ दुष्यंत उबवट सहित ब्राह्मण सभा के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story