लद्दाख और राष्ट्र के हित में केंद्र कार्रवाई करेगा- उपराज्यपाल गुप्ता
जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि हितधारकों ने विभिन्न मुद्दों को संबोधित करते हुए अपने मसौदा प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिए हैं और केंद्र, केंद्र शासित प्रदेश और राष्ट्र के हित में कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि लद्दाख में वार्ता जारी है और प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रही है।
गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपना मसौदा प्रस्तुत कर दिया है और आगे की चर्चा उसी मसौदे के आधार पर की जाएगी। उन्होंने संकेत दिया कि विचार-विमर्श सहमत ढांचे के अनुसार आगे बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन सभी चिंताओं को रचनात्मक तरीके से दूर करने के लिए निरंतर संवाद के लिए प्रतिबद्ध है। लद्दाख प्रतिनिधियों ने 22 अक्टूबर को दिल्ली में गृह मंत्रालय की उप-समिति के साथ बैठक की। समिति ने राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत केंद्र शासित प्रदेश के लिए सुरक्षा उपायों की अपनी प्राथमिक मांग पर ध्यान केंद्रित करते हुए वार्ता में भाग लिया।
जोधपुर जेल में बंद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर विपक्ष की आलोचना के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए गुप्ता ने कहा कि केवल वही किया जाएगा जो देश के हित में होगा और जो भी किया जाएगा वह लद्दाख के हित में होगा। इससे आगे कुछ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उचित कदम उठा रही है और लिया गया कोई भी निर्णय लद्दाख के हित में होगा। वांगचुक को 26 सितंबर को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था। यह गिरफ्तारी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के दो दिन बाद हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे। सरकार ने उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था।
उपराज्यपाल ने जम्मू में मास्टर संसार चंद गैलरी में प्रख्यात कलाकार मिलन शर्मा की तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी मेमोरी इम्प्रिंट्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि लद्दाख में बड़ी संख्या में अवसंरचना और सड़क परियोजनाएं चल रही हैं और इन सभी परियोजनाओं पर भारत सरकार और वित्त मंत्री से परामर्श किया गया है।
उन्होंने कहा कि इनमें से कई परियोजनाओं में केंद्र शासित प्रदेश के फंड का भी उपयोग किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण से संबंधित कुछ कठिनाइयाँ थीं जिनके बारे में मैंने केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री को भी सूचित कर दिया है।
केंद्र सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार लद्दाख के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा पर लद्दाख का बढ़ता ध्यान इसके विकास पथ में एक नया अध्याय खोलेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने दुनिया की पहली अनूठी तापीय ऊर्जा परियोजना स्थापित की है। हाल के दिनों में पैंगोंग क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजना को भी आगे बढ़ाया गया है। ओएनजीसी भी वहां काम कर रही है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में लद्दाख में स्थापित होने वाली भूतापीय ऊर्जा परियोजनाएं पूरे देश को बिजली की आपूर्ति करने में सक्षम होंगी।
पर्यटन के विषय पर उपराज्यपाल गुप्ता ने कहा कि लद्दाख को साल भर चलने वाले पर्यटन स्थल के रूप में उभरना चाहिए। पर्यटन पूरे साल चलना चाहिए। हमारा निरंतर प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिक से अधिक पर्यटक लद्दाख आएं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तीन-चार महीने का पर्यटन स्थल नहीं है बल्कि इसे साल भर चलने वाले पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम पर्यटकों को तदनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेंगे।
मिलन शर्मा द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी “मेमोरी इम्प्रिंट्स” का आयोजन जम्मू के कला केंद्र द्वारा मास्टर संसार चंद गैलरी में किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

