गांडबल नौका दुर्घटना के पीड़ितों में से एक शौकत अहमद शेख का शव झेलम नदी से किया बरामद

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 19 जनवरी (हि.स.)।

गांडबल नौका दुर्घटना के पीड़ितों में से एक शौकत अहमद शेख का शव सोमवार को झेलम नदी से बरामद कर लिया गया जिससे लंबे समय से चल रहा खोज अभियान समाप्त हो गया। लापता व्यक्ति जिसका शव दुर्घटना के बाद से लापता था आज मिल गया और उसे नदी से निकाल लिया गया।

इससे पहले एसडीआरएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीम की सहायता से मार्कोस के विशिष्ट गोताखोरों ने व्यापक जलमग्न खोज अभियान चलाया था लेकिन उन अभियानों के दौरान शव बरामद नहीं हुआ था। अंतत आज दुर्घटनास्थल के पास नदी के किनारे से निवासियों ने शव को बरामद किया। गांडबल नौका दुर्घटना जिसमें बच्चों सहित आठ लोगों की जान चली गई श्रीनगर के हाल के इतिहास की सबसे घातक घटनाओं में से एक है। --------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story