लाल चौक श्रीनगर में भाजपा ने आयोजित किया “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” कार्यक्रम
जम्मू,, 22 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं द्वारा आज श्रीनगर के लाल चौक में “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एक शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने भाग लेकर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है और इससे स्थानीय उद्योगों व कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई और अभियान को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

