धूमधाम से हुई परगाल बिरादरी की वार्षिक मेल
जम्मू,, 12 अक्टूबर (हि.स.)। आल इंडिया शिरोमणि परगाल बिरादरी की वार्षिक मेल शनिवार को विजयादशमी के पावन पर्व पर मीरांसाहिव स्थित
गांव रतिया में आयोजित हुई। इस अवसर पर हवन-पूजन के अलावा भंडारा का आयोजन भी हुआ।
मेल में जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के विभिन्न हिस्सो से बिरादरी के सदस्यो ने हिस्सा लेकर कुल देवता का आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य आयोजक अभय परगाल, चेयरमैन दर्शन परगाल, वाइस-चेयरमैन धीरज परगाल, अध्यक्ष संजय परगाल, महासचिव साहिल परगाल, कोषाध्यक्ष रमण परगाल, उपाध्यक्ष रजनीश परगाल, सलाहकार हनी परगाल, संजीव परगाल, अभिषेक परगाल और उपाध्यक्ष नरेश परगाल भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।