जम्मू में 11वीं यूटी हैंडबॉल चैंपियनशिप का होगा आयोजन, पुरुष व महिला टीमें लेंगी हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू में 11वीं यूटी हैंडबॉल चैंपियनशिप का होगा आयोजन, पुरुष व महिला टीमें लेंगी हिस्सा


जम्मू, 01 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से 11वीं यूटी हैंडबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन 7 से 9 जनवरी तक जम्मू के शास्त्री नगर स्थित खेल मैदान में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों की पुरुष और महिला टीमें भाग लेंगी। एसोसिएशन ने सभी संबद्ध जिला इकाइयों को चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सूचित करते हुए अपील की है कि वे अपनी-अपनी टीमें निर्धारित समय पर भेजें ताकि प्रतियोगिता का आयोजन सफल और सुव्यवस्थित ढंग से किया जा सके। टीमों को उचित खेल पोशाक में, जर्सी पर खिलाड़ियों के नंबर तथा जिले का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना अनिवार्य होगा।

आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन लीग कम नॉकआउट आधार पर किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मुकाबले खेलने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल खेल स्तर में सुधार होगा बल्कि जम्मू-कश्मीर में हैंडबॉल को भी नई पहचान मिलेगी। चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक जिलों को अपनी प्रविष्टि 3 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पुष्टि करनी होगी। आयोजकों को उम्मीद है कि जम्मू में होने वाली यह यूटी स्तरीय प्रतियोगिता खेल भावना को बढ़ावा देगी और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story