थन्नामंडी-बफलियाज़-सुंकोटे रोड पर भूस्खलन, मण्याल मंगी मोड़ के पास मार्ग अवरुद्ध
Jul 27, 2025, 17:17 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
पुंछ, 27 जुलाई (हि.स.) पुंछ जिले में थन्नामंडी से बफलियाज़ और सुंकोटे को जोड़ने वाली सड़क पर मण्याल मंगी मोड़ के पास भारी भूस्खलन हुआ जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है।
स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा राहत और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
भूस्खलन के कारण क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है-
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

