चुनाव प्रचार के दौरान मिले स्नेह के लिए धन्यवाद-इल्तिजा मुफ़्ती
श्रीनगर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। पीडीपी उम्मीदवार और महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा महबूबा मुफ़्ती जम्मू और कश्मीर में 5,067 वोटों के अंतर से 17,127 वोटों से पीछे चल रही हैं। अपने प्रयासों के बावजूद मुफ़्ती निर्वाचन क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
इल्तिजा ने आखिरकार हार स्वीकार करते हुए लोगों को चुनाव प्रचार के दौरान मिले स्नेह के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूँ। बिजबिहाडा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला वह हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस अभियान के दौरान इतनी मेहनत करने वाले मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करती हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।