पूर्व पुलिसकर्मी पर आतंकवादी हमला कायरतापूर्ण कृत्य, पूजा स्थल का अपमान: चुघ

पूर्व पुलिसकर्मी पर आतंकवादी हमला कायरतापूर्ण कृत्य, पूजा स्थल का अपमान: चुघ
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व पुलिसकर्मी पर आतंकवादी हमला कायरतापूर्ण कृत्य, पूजा स्थल का अपमान: चुघ


जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने उस घटना की कड़ी निंदा की है जिसमें रविवार को बारामूला में एक मस्जिद में नमाज अदा करते समय एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। चुघ ने कहा कि यह न सिर्फ आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत है, बल्कि धार्मिक स्थल का भी अपमान है।

उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि आतंकवादियों ने मस्जिद में अजान के दौरान पूर्व एसपी मोहम्मद शफी पर गोलीबारी की, जिससे पता चलता है कि वे कितने हताश हैं। चुघ ने कहा, पूजा स्थल पर किसी व्यक्ति पर हमला करना सबसे जघन्य अपराध है जिसके लिए आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story