जम्मू-कश्मीर की धरती से आतंकवाद का जल्द होगा सफाया : कविंद्र
जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की धरती से सभी प्रकार के आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में चतुराई से आगे बढ़ रही है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने शनिवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।
गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का हवाला देते हुए कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आतंकवाद से निपटने के लिए बनाई गई व्यापक रणनीति का फल मिलना शुरू हो गया है और कश्मीर घाटी में पहले ही आधा काम हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कुछ समस्याग्रस्त तत्व अभी भी यूटी में सक्रिय हैं लेकिन मोदी सरकार के पास आने वाले दिनों में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को तबाह करने के लिए कई प्रभावी योजनाएं हैं।
जम्मू-कश्मीर में अपनाई जा रही मोदी सरकार की नीति का समर्थन करते हुए भाजपा के दिग्गज नेता ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार इस क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया करेगी और इसे देश का सबसे शांतिपूर्ण स्थान बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है क्योंकि उन्होंने आतंक फैलाने वालों को खत्म करने में निरंतरता दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग जम्मू-कश्मीर में लगातार मुठभेड़ों का मुद्दा उठाते हैं उन्हें स्वयं देखना चाहिए कि ये ऑपरेशन प्रभावी और सक्रिय खुफिया नेटवर्क का परिणाम हैं जिसे भाजपा सरकार ने सुरक्षा बलों और पुलिस के संबंधित वर्गों को प्रेरित करके विकसित किया है और हर मुठभेड़ को अंजाम दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।