पूंछ मे आवारा कुत्तों का आतंक, चार बच्चों समेत पांच घायल

WhatsApp Channel Join Now

पूंछ, 07 जनवरी (हि.स.)।

पुंछ जिले के मंडी कस्बे में बुधवार को आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। कस्बे के श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर के पास एक कुत्ते ने अचानक चार बच्चों और एक युवक पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उपजिला अस्पताल मंडी पहुंचाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पुंछ रेफर किया गया। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

अस्पताल के मैडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मोहम्मद शफीक ने बताया कि घायलों में बच्चों को गहन निरीक्षण में रखा गया है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। आवारा कुत्तों के हमले के बाद स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story