सीवीपीपीएल और हडको के बीच 1073.75 करोड़ रुपये के टर्म लोन समझौते पर हस्ताक्षर, पाकल दुल हाइड्रो प्रोजेक्ट को मिलेगा बल

WhatsApp Channel Join Now
सीवीपीपीएल और हडको के बीच 1073.75 करोड़ रुपये के टर्म लोन समझौते पर हस्ताक्षर, पाकल दुल हाइड्रो प्रोजेक्ट को मिलेगा बल


जम्मू, 24 जून (हि.स.)। चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड (सीवीपीपीएल) ने मंगलवार को हडको लिमिटेड (एचयूडीसीओ) के साथ 1073.754 करोड़ रुपये के टर्म लोन समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह राशि किश्तवाड़ जिले में मरुसूदर नदी पर बनने वाले 1000 मेगावाट क्षमता के पाकल दुल जल विद्युत परियोजना के विकास और निर्माण में उपयोग की जाएगी। सीवीपीपीएल, एनएचपीसी लिमिटेड (51 प्रतिशत) और जम्मू-कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है जबकि एचयूडीसीओ भारत सरकार का एक नवरत्न उपक्रम है।

यह समझौता सीवीपीपीएल के कॉर्पोरेट कार्यालय जम्मू में हुआ जहां इस अवसर पर सीवीपीपीएल के प्रबंध निदेशक रमेश मुखिया, जीजीएम वसंत हुरमडे (सीएंडपी), जीएम संजय कुमार गुप्ता (वित्त), तथा हडको की ओर से डॉ. दीपक बंसल, क्षेत्रीय प्रमुख, जम्मू क्षेत्रीय कार्यालय, सोना पिंगुआ, प्रोजेक्ट मैनेजर, और दपिंदर कौर, सहायक प्रबंधक, सहित दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस समझौते को क्षेत्र में सतत और हरित ऊर्जा विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पाकल दुल परियोजना चिनाब घाटी में जल विद्युत क्षमता को दोहन करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी और इससे जम्मू-कश्मीर में ऊर्जा उत्पादन, रोजगार सृजन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

सीवीपीपीएल और हडको के अधिकारियों ने इस साझेदारी को सशक्त ऊर्जा अवसंरचना के निर्माण के लिए दीर्घकालिक सहयोग का प्रतीक बताया, जिससे भारत की हरित ऊर्जा लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story