अचानक रोके जाने पर ट्रक टैम्पो से टकराया, 9 घायल
उधमपुर, 20 मार्च (हि.स.)। उधमपुर के जखैनी चाैक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक ट्रक को रोके जाने पर उसके पीछे चल रही एक टैम्पो ट्रक के साथ टकरा गई, जिससे उसमें सवार 9 लोगों को चोटें आई, जिन्हें जीएमसी उधमपुर में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कटडा से भद्रवाह की ओर जा रही टैम्पो ट्रैवल नंबर जे.के,20,सी-7877 जोकि हरियाणा से माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को घुमाने ले जा रही थी जैसे ही जखैनी के पास पहुंची कि उसके आगे चल रहे ट्रक को अचानक यातायात पुलिस ने जांच हेतु रोका । पुलिस द्वारा रोके जाने पर चालक ने अचानक ट्रक रोका जिससे उसके पीछे आ रही टैम्पो ट्रक के पीछे टकरा गई, जिससे वहां पर कुछ देर के लिए हाहाकार मच गया। पुलिस ने तुरंत घायलाें को जीएमसी पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु हरियाणा फरीदाबाद से हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।