क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू की टेबल टेनिस टीम नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू की टेबल टेनिस टीम नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए रवाना


जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू ने अपनी टेबल टेनिस (पुरुष) टीम को नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए रवाना किया जिसका आयोजन पंजाब की चितकारा यूनिवर्सिटी में हो रहा है। टीम को हरी झंडी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. के. एस. चंद्रशेखर ने दिखाया और सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए वाइस चांसलर ने उनकी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को न सिर्फ आत्मविश्वास देती हैं बल्कि यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मजबूत करती हैं। उन्होंने शारीरिक शिक्षा और खेल निदेशालय के प्रशिक्षण प्रयासों की भी सराहना की।

टीम के मैनेजर डॉ. आसिफ ने खिलाड़ियों की तैयारियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि चयन पूरी तरह पात्रता मानदंडों के अनुसार, पारदर्शी और योग्यता आधारित रहा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। शारीरिक शिक्षा और खेल निदेशक, डॉ. विनोद बख्शी ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों से टीम वर्क, अनुशासन और प्रतिस्पर्धी भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अवसर खिलाड़ियों के लिए सीखने और आगे बढ़ने का बेहतरीन मंच है। क्लस्टर यूनिवर्सिटी समुदाय ने पूरी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी टेबल टेनिस चैंपियनशिप में उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story