अंतर-विद्यालय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में जीवंत प्रदर्शनों के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया
जम्मू, 5 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगारंग श्रद्धांजलि देते हुए झांगर बटालियन ने सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भवानी में अंतर-विद्यालय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सीमावर्ती गांवों के पांच विद्यालयों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जिसमें 22 शिक्षक और 208 छात्र संगीत और नृत्य से भरपूर दिन के लिए एक साथ आए।
छात्रों ने एकल गायन, एकल नृत्य और समूह नृत्य सहित विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें प्रत्येक श्रेणी में जूनियर और सीनियर समूहों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं थीं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था जिससे उन्हें अपने कलात्मक प्रयासों में चमकने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
इस दिन का समापन प्रधानाचार्य, शिक्षकों, अभिभावकों और प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करने के साथ हुआ जिन्होंने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में योगदान दिया। जीवंत प्रदर्शन और उत्साही भागीदारी ने छात्रों के समर्पण और समुदाय की सहायक भावना को उजागर किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।