अजीत भगत ने बैसाखी और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती पर लोगों को बधाई दी
Apr 12, 2025, 18:50 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
किश्तवाड़, 12 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता चिनाब घाटी क्षेत्र के प्रवक्ता अजीत भगत ने अपने संदेश में बैसाखी और डॉ. बी.आर. अंबेडकर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के लिए प्रार्थना की।
भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भगत ने कहा कि अपने जीवन की विनम्र शुरुआत और भारत के संविधान के प्रणेता बनने वाले डॉ. बी.आर. अम्बेडकर का जीवन अनुसरण करने और राष्ट्र को गौरवान्वित करने के लिए एक प्रेरणा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

