ताशी ग्यालसन ने लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
जम्मू, 1 मई (हि.स.)। सीईसी (लेह) और लद्दाख संसदीय क्षेत्र के सांसद उम्मीदवार एडवोकेट ताशी ग्यालसन ने हजारों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लेह में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया। अशोक कौल, महासचिव, भाजपा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, सत शर्मा, पूर्व मंत्री, चौधरी विक्रम रंधावा पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा ग्यालसन के साथ थे।
इस अवसर पर भाजपा सांसद उम्मीदवार ने रैली निकाली, जो पार्टी कार्यालय, लेह से शुरू हुई और विभिन्न स्थानों से होते हुए डीसी कार्यालय पर समाप्त हुई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने उनसे चुनाव के अंतिम दिन तक गति बनाए रखने और पार्टी उम्मीदवार की भारी अंतर से जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत चुनाव की दिशा में अपने सभी कार्यों को निर्देशित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा लद्दाख के मुद्दे को फ्रंटफुट पर उठाया है और लद्दाख के लोगों के लिए चट्टान की तरह खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि एनसी, कांग्रेस और पीडीपी के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों ने इस खूबसूरत जगह के संसाधनों को लूट लिया है और जानबूझकर इसे बहुत जरूरी विकास से दूर रखा है।
कौल ने आगे कहा कि जहां लोग बड़े पैमाने पर विकास से संतुष्ट महसूस कर रहे हैं और उन्हें कई कल्याणकारी योजनाएं मिली हैं, वहीं मोदी सरकार के निर्णायक कदमों ने यह सुनिश्चित किया है कि क्षेत्र सुरक्षित है और अधिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उदार धन प्राप्त हो रहा है। सत शर्मा ने लद्दाख को सबसे आधुनिक तर्ज पर विकसित करने की भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराया और लोगों से लद्दाख के विकास में योगदान देने के लिए एडवोकेट ताशी ग्यालसन की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। ताशी ग्यालसन ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जमीनी स्तर पर जरूरतमंदों और उपेक्षितों के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कई आकांक्षाएं और मुद्दे हैं, जिनके समाधान के लिए मोदी सरकार ने हमेशा दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।