दूसरे राज्यों में कश्मीर के लोगों को निशाना बनाना बंद कर देना चाहिए - उमर

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 24 अप्रैल (हि.स.)। घाटी के बाहर कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों पर हमलों की खबरों के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि लोगों को दूसरे राज्यों में कश्मीर के लोगों को निशाना बनाना बंद कर देना चाहिए।

सीएम उमर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ खबरें हैं कि कश्मीर के लोगों को अलग-अलग राज्यों में निशाना बनाया जा रहा है।

मैं भारत के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कश्मीर के लोगों को अपना दुश्मन न समझें। अगर केंद्र कह रहा है कि हमला पाकिस्तान ने किया है, तो फिर जम्मू-कश्मीर के युवाओं और छात्रों को बाहरी राज्यों में क्यों निशाना बनाया जा रहा है। इसे रोका जाना चाहिए।

उमर ने आगे कहा कि उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे अपने-अपने राज्यों में जम्मू-कश्मीर के युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। जम्मू-कश्मीर के लोग शांति के दुश्मन नहीं हैं। जो कुछ भी हुआ, वह हमारी इच्छा से नहीं हुआ। हमें इससे बाहर आना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों के प्रति सहानुभूति रखती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story