परिवार के नाम पर मोदी को निशाना बनाना पूरे देश का अपमान: विबोध
जम्मू, 5 मार्च (हि.स.)। एक राजनीतिक दल के नेता की टिप्पणियों की निंदा करते हुए, जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक परिवार तक ही सीमित नहीं हैं। पूरा देश उनका परिवार है और परिवार के नाम पर उन्हें निशाना बनाना स्वस्थ राजनीति और नैतिकता का संकेत नहीं है। विबोध गुप्ता ने मंगलवार को भाजपा एनईएम और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी और अन्य नेताओं के साथ मैं हूं मोदी का परिवार लिखी तख्तियां प्रदर्शित करते हुए यह बात कही।
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि पूरा देश उनका परिवार है, जो वास्तव में प्रत्येक भारतीय के लिए एकता की भावना महसूस करने के लिए गर्व की बात है, लेकिन कुछ नेता अपने अस्वास्थ्यकर बयान और असामाजिक व्यवहार से उपद्रव पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जब मोदी के पास 140 करोड़ भारतीय परिवार हैं, तो परिवार के नाम पर कोई भी सवाल खड़ा करना हमारी मातृभूमि, भारत माता के इन 140 करोड़ बेटे-बेटियों का अपमान है।
प्रिया सेठी ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के बीच सिर्फ राजनीतिक अस्तित्व और सस्ते प्रचार के लिए पीएम को निशाना बनाना एक नियमित अभ्यास बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने पिछले लगभग दस वर्षों के दौरान देश को वास्तविक विकास, शांति, प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाया है और इसने अन्य दलों को परेशान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।