पहाडियों के मसीहा थे सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी: चुग

WhatsApp Channel Join Now
पहाडियों के मसीहा थे सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी: चुग


जम्मू, 2 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग ने सुरनकोट से भाजपा प्रत्याशी सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी के अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त किया। 75 वर्षीय बुखारी का बुधवार सुबह हृदयघात के कारण निधन हो गया। उन्होंने पूरा जीवन पहाडियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और अनसुचित जनजाति में पहाडियों को शामिल करने पर फारुख अब्दुल्ला की असहमति जताने के कारण निराशा में उन्हाेंने एनसी से इस्तीफा दे दिया था।

चुग ने शोक व्यक्त करते हुए कहा मुश्ताक बुखारी साहब का निधन ना सिर्फ भाजपा अपितु जम्मू कश्मीर के पूरे पहाड़ी समाज के लिए क्षति है। वह एक जिंदादिल इंसान थे और उन्होंने पूरा जीवन पहाड़ियों के अधिकारों के लिए लड़ते हुए समर्पित कर दिया। वह पहाड़ियों के मसीहा थे।

चुग ने कहा की उनका जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। मैं जब भी उनसे मिलता था हमारे बीच जम्मू कश्मीर के विकास, शांति और पहाडियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के विषय में गहन चर्चा होती थी और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता था। वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पहाड़ियों के हितों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story