स्वीप सेल और ईएलसी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू के स्वीप सेल और ईएलसी (चुनावी साक्षरता क्लब) ने एसी-76 जम्मू पूर्व के नोडल अधिकारियों स्वीप के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य एक लोकतांत्रिक समाज में मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में छात्र समुदाय को शिक्षित और संलग्न करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया।
उन्होंने कहा कि छात्र चुनाव के राजदूत हैं और चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने और अपने साथियों और समुदाय के सदस्यों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में चुनावी प्रक्रिया में सूचित और सक्रिय भागीदारी के महत्व को रेखांकित करने के लिए डिज़ाइन किए गए व्यावहारिक और इंटरैक्टिव खंडों की एक श्रृंखला शामिल थी। विशेष रूप से, जीजीएम साइंस कॉलेज के चार छात्रों मैथली, मोहम्मद अयूब जान, अरूज शकीन और सेमेस्टर 5 की प्राची ने युवाओं के बीच मतदाता मतदान और जुड़ाव बढ़ाने के तरीके पर अपने अभिनव विचार प्रस्तुत किए। उनके योगदान ने जीवंत चर्चाओं को जन्म दिया और लोकतांत्रिक प्रथाओं को आकार देने में युवा दिमाग की क्षमता को प्रदर्शित किया।
इसके अतिरिक्त जम्मू के सरकारी एचआर सेकेंडरी स्कूल जुल्लाका मोहल्ला के छात्रों ने डॉ. आरती शर्मा और उनके सहयोगियों के मार्गदर्शन में एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया जिसमें मतदान से जुड़ी चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला गया। नाटक ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि दर्शकों को शिक्षित भी किया, चुनावी भागीदारी के महत्व पर एक रचनात्मक परिप्रेक्ष्य प्रदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।