पुरमंडल हेरिटेज साइट पर एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ शहीदों के नाम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। डीन छात्र कल्याण कार्यालय ने पर्यटन और यात्रा प्रबंधन विभाग , डीटीटीएम, एनएसएस इकाई और जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के सहयोग से ‘स्वच्छता पखवाड़ा - एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल में लगभग 100 छात्रों और विद्वानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में आकांक्षा गुप्ता, बीडीओ पुरमंडल और उनकी कार्यालय टीम, डॉ. राजेश रैना, पर्यटन अधिकारी, सांबा और उनकी टीम उपस्थिति रही।
औपचारिक वृक्षारोपण सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जहाँ प्रतिभागियों ने अपनी माताओं और देश के शहीदों के नाम पर सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में पेड़ लगाए। इसके बाद पुरमंडल हेरिटेज डेस्टिनेशन में एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का समापन पुरमंडल मार्केट में एक रैली के साथ हुआ जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में जागरूकता पैदा की गई और नारे लगाए गए कि “एक पेड़ मां का नाम; और एक पेड़ शहीदों के नाम।”
ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ने जम्मू के केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को ऐसे नेक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया और हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने और हमारी विरासत का सम्मान करने के बड़े लक्ष्य पर जोर दिया। पुरमंडल हेरिटेज डेस्टिनेशन की यात्रा ने प्रतिभागियों को क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक समृद्धि से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। यह पर्यावरण संरक्षण प्रयासों और हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को सम्मानित करने में हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।