विभिन्न स्कूलों में स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं
जम्मू, 26 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी कुपवाड़ा के निर्देश पर तथा चल रहे व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन भागीदारी (स्वीप) अभियान के एक प्रमुख घटक के रूप में, जिला नोडल अधिकारी स्वीप (सीईओ कुपवाड़ा) ने वीरवार को मतदाताओं को उनके मतदान अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में शिक्षित करने के लिए विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
जिला नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशन में स्वीप समिति ने बीएचएसएस संजीपोरा, बॉयज हाई स्कूल कीगाम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वारपोरा तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरन में जागरूकता अभियान की एक श्रृंखला आयोजित की।
इन कार्यक्रमों में नए मतदाताओं तथा दिव्यांग व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोगों को प्रमुख मतदाताओं के बारे में जानकारी देने के लिए नियमित प्रसारणों तथा प्रकाशनों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि मतदाताओं को उनकी प्रक्रियाओं तथा अद्यतनों के बारे में जानकारी मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।