कठुआ में फिर दिखे संदिग्ध, पुलिस अलर्ट
कठुआ, 31 जुलाई (हि.स.)। पिछले दो महीने से जम्मू संभाग के जिला कठुआ में बढ़ती आंतकवाद वारदातों के कारण क्षेत्र में खौफ का माहौल है। वहीं अब स्थानीय लोग भी संदिग्धों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। जिस किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थानों में दी जा रही है
ताजा मामला कठुआ शहर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर किड़िया गंडयाल क्षेत्र का है जहां पर स्थानीय लोगों ने बाइक पर सवार दो संदिग्धों को देखा। जिनके पास दो बैग भी थे। वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बाइक पर सवार दो संदिग्धों की फूटेज रिकॉर्ड हुई है।
चशमदीद ठाकुर बिशन सिंह ने बताया कि उनके पास काम करने वाले एक मजदूर ने उन्हें बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार गुजरे हैं और दोनों ने मोटरसाइकिल पर दो फौजी बैग भी रखे हुए थे। एक ने फौजी कटिंग करवाई थी जबकि दूसरे की दाढ़ी थी जोकि आसपास के क्षेत्र के नहीं है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने भी काफी दूर तक पीछा किया लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला। कैमरे में रिकॉर्ड सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कठुआ पुलिस ने क्षेत्र में जगह-जगह नाके लगाकर आने जाने वालों की गहन जांच शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी ने कठुआ वासियों से अपील की है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई अनजान व्यक्ति दिखे और जिस पर शक हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।