कठुआ में युवक की संदिग्ध मौत-सड़क हादसा या साजिशन हत्या
कठुआ, 12 जनवरी (हि.स.)। कठुआ जिले के नगरी क्षेत्र के मीरपुर जग्गु से लापता हुए एक युवक का शव राजबाग थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है। परिजनों ने इसे सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए साजिशन हत्या का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जीएमसी कठुआ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।
परिजनों के अनुसार अर्जुन बीते शनिवार को घर नहीं पहुंचा था जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। सोमवार 12 जनवरी को अर्जुन का शव राजबाग थाना क्षेत्र से संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि पूर्व नियोजित साजिश है। उनका आरोप है कि किसी ने साजिश के तहत अर्जुन की हत्या की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जीएमसी कठुआ पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों ने जीएमसी के सामने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब दस मिनट तक जाम कर दिया और मामले की निष्पक्ष व गहन जांच की मांग की। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को पुनः सुचारु कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से मामले की पड़ताल किए जाने का आश्वासन दिया है। वहीं परिजन दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सच्चाई सामने लाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

