सुरनकोट के सानी वन क्षेत्र में संदिग्ध आईईडी जैसी सामग्री बरामद, बम निरोधक दस्ता बुलाया गया
पुंछ, 15 जून (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने शनिवार को पुंछ जिले के सुरनकोट के सानी वन क्षेत्र में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जैसी सामग्री बरामद की है।
अधिकारियों ने बताया कि एसओजी जारन वाली गली, सेना और सीआरपीएफ की 246 बटालियन की संयुक्त टीम को तलाशी के दौरान एक बॉक्स मिला, जिसमें तीन छोटे कंटेनर थे। इसमें पटाखों सहित संदिग्ध आईईडी जैसी सामग्री थी। सामग्री मिलने के तुरंत बाद ही बम निरोधक दस्ते की एक टीम को मौके पर बुलाया गया है।
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।