जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध ड्रोन ड्रॉप बरामद, बीडीएस को बुलाया गया
पुंछ, 1 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को पुंछ जिले के चका दा बाग इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से ड्रोन द्वारा गिराए जाने के संदेह में एक खेप बरामद की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित निगरानी के दौरान यह बरामदगी की गई। सेना को मौके पर एक संदिग्ध बैग भी मिला जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गईं। बरामदगी के बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को तुरंत मौके पर बुलाया गया ताकि किसी भी संभावित विस्फोटक खतरे की जांच और उसे निष्क्रिय किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि खेप की प्रकृति और उसमें मौजूद सामग्री की आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

