सुनील प्रजापति ने एआईबीसीयू के बयान की निंदा की

सुनील प्रजापति ने एआईबीसीयू के बयान की निंदा की
WhatsApp Channel Join Now
सुनील प्रजापति ने एआईबीसीयू के बयान की निंदा की


जम्मू, 12 मार्च (हि.स.)। साम्बा के राजपुरा मंडल में आयोजित सामाजिक सम्मेलन के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा जेके यूटी के अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ (एआईबीसीयू) की निंदा की। उन्होंने एआईबीसीयू के इस दावे का खंडन किया कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के ओबीसी को धोखा दिया है, इसे ओबीसी समुदाय के भीतर विपक्ष समर्थित तत्वों द्वारा प्रचारित एक झूठी कहानी करार दिया।

प्रजापति ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर ओबीसी के प्रति ऐतिहासिक लापरवाही का आरोप लगाया, जिसमें पिछड़े क्षेत्रों के निवासियों (आरबीए) को 20 प्रतिशत ओबीसी कोटा देने पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा जनसंख्या अनुपात के आधार पर ओबीसी आरक्षण को लागू करने, केंद्रीय विद्यालयों और तकनीकी संस्थानों में प्रवेश कोटा जैसे लाभ देने के लिए परिश्रमपूर्वक काम कर रही है। प्रजापति ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने में मोदी सरकार की पहल की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story