ग्रीष्मकालीन शिविर उत्साह और मस्ती के बीच संपन्न हुआ
जम्मू, 12 जून (हि.स.)। जीएचएस सिटी चौक में ग्रीष्मकालीन शिविर उत्साह और मस्ती के बीच संपन्न हुआ। सभी छात्रों ने अपने गुरुओं के मार्गदर्शन में शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। मुख्य शिक्षा अधिकारी जम्मू की इच्छानुसार सभी गतिविधियाँ दिनवार और उच्च अधिकारियों द्वारा जारी प्रारूप/निर्देशों के अनुसार की गईं।
पहले दिन छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली से अवगत कराया गया और साथ ही पेड़ लगाकर और वनीकरण और इसके उपयोग के बारे में बताकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। साथ ही उन्हें भूमि बहाली में जिम्मेदार इंसान बनने के लिए कहा गया। दूसरे दिन बच्चों ने टिकाऊ खाद्य प्रणाली के बारे में बात की। छात्रों को अपने किचन गार्डन को पुनर्जीवित करने में मदद की गई। छात्रों के साथ पौधों के उपयोग पर चर्चा की गई क्योंकि यह एक जगह बचाने वाली खेती है। स्किट रैलियों और संगोष्ठी के माध्यम से उनके साथ ई कचरे को कम करने पर चर्चा की गई।
चौथे दिन कचरे को कम करने के बारे में ज्ञान शामिल था। प्रभारी प्रधानाध्यापक मृगनयनी स्लाथिया ने सभी स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और सभी छात्रों को शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए बधाई दी, जहां उन्होंने गतिविधियां स्वयं करके और प्रदर्शन करके सीखा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।