सूफी दरगाहें हमारी समृद्ध आध्यात्मिक परंपराओं का खजाना हैं : दरख्शां
जम्मू, 1 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्षा डॉ. सैयद दरख्शां अंदराबी ने शनिवार को अहम शरीफ बांदीपोरा में सूफी दरगाह का दौरा किया। उन्होंने जियारत मखदूम साहिब (आरए) में मत्था टेका और सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। दरगाह में सुविधाओं का जायजा लेने और वहां वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का निरीक्षण करने के बाद डॉ. अंदराबी ने वक्फ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दरगाह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के उन्नयन के रोडमैप पर चर्चा की।
इसी बीच उन्होंने कुछ जन प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात की और जनता के सुझावों को सुना। बाद में डॉ. दरख्शां ने दरगाह में बुनियादी ढांचे और सेवा सुविधाओं के सुधार के आदेश जारी किए। वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की एक सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि दरगाह में सुविधाओं का उन्नयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। उन्होंने दौरे के समापन के बाद मीडियाकर्मियों से भी बात की। दरख्शां ने कहा कि सूफी दरगाहें हमारी समृद्ध आध्यात्मिक परंपराओं का खजाना हैं। वक्फ बोर्ड जम्मू-कश्मीर में हमारे सूफी केंद्रों के पुनरुद्धार के लिए लगातार काम कर रहा है। कई लोग इस क्रांति से खुश नहीं हैं और हमारी पहल को विफल करने पर तुले हुए हैं लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं और परिवर्तन का मिशन जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।