इस तरह की आतंकी घटनाओं से कश्मीर का पाकिस्तान में विलय नहीं हो सकता-डॉ. फारूक

WhatsApp Channel Join Now
इस तरह की आतंकी घटनाओं से कश्मीर का पाकिस्तान में विलय नहीं हो सकता-डॉ. फारूक


श्रीनगर, 21 अक्टूबर हि.स.। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को गंगागीर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है जिसमें एक डॉक्टर समेत सात लोग मारे गए है। फारूक ने कहा कि इस तरह के हमलों से कश्मीर का पाकिस्तान में विलय नहीं हो सकता।

रविवार को आतंकवादियों ने एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मजदूरों के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले को इस साल का सबसे घातक हमला करार दिया गया है।

फारूक ने कहा कि कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन सकता। फारूक ने कहा कि अगर पाकिस्तान नेतृत्व वास्तव में भारत के साथ दोस्ती में दिलचस्पी रखता है तो उसे निर्दाेष लोगों की हत्या बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने 1947 में विद्रोहियों को भेजकर ऐसा करने की कोशिश की थी और तब से वे ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या वे सफल हुए हैं? उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों का क्या दोष था? डॉ. फारूक ने कहा कि पाकिस्तान को अपने लोगों का ख्याल रखना चाहिए और कश्मीर को कश्मीरियों के लिए छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा करना चाहते हैं, गरीबी और दुखों को खत्म करना चाहते हैं। आप यहां निर्दाेष लोगों की हत्या कर रहे हैं। डॉ. फारूक ने कहा कि इस तरह की हरकतें निश्चित रूप से न केवल पर्यटन पर बल्कि कश्मीर में रहने वाले हर व्यक्ति के जीवन पर भी असर डालेंगी। गंगगीर हमला उस दिन हुआ जब कश्मीर में पहला अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक आयोजन हुआ था। वर्तमान में श्रीनगर में 50 अंतररा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story