जम्मू विवि के विरुद्ध डिग्री कॉलेज कठुआ के विद्यार्थियों ने कॉलेज मार्ग अवरुद्ध कर किया प्रदर्शन

जम्मू विवि के विरुद्ध डिग्री कॉलेज कठुआ के विद्यार्थियों ने कॉलेज मार्ग अवरुद्ध कर किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू विवि के विरुद्ध डिग्री कॉलेज कठुआ के विद्यार्थियों ने कॉलेज मार्ग अवरुद्ध कर किया प्रदर्शन


कठुआ, 13 जून (हि.स.)। नई एजुकेशन पालिसी के तहत जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा पांचवे सेमेस्टर में दाखिले को लेकर जारी नए नियमों की नोटिफिकेशन का विद्यार्थी वर्ग ने विरोध करते हुए दूसरी बार प्रदर्शन किया। वीरवार को डिग्री कॉलेज कठुआ के समक्ष विद्यार्थियों ने मार्ग अवरुद्ध कर स्टूडैंट एक्शन फ्रंट के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जम्मू विवि पूरी तरह से विद्यार्थियों के भविष्य को खराब करने का काम कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विद्यार्थियों ने कहा कि पहले नोटिफिकेशन कुछ और निकाली गई थी जबकि अब गत दिवस फिर से नोटिफिकेशन निकाली गई है जिसमें अब पांचवे सेमेस्टर की एडमिशन में नए नियम लागू किए है। इसके लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर पास होना चाहिए ओर तीसरे सेमेस्टर में पच्चास प्रतिशत होने चाहिए। जबकि पहले ऐसा नहीं था। नई एजुकेशन पालिसी के तहत इस तरह के नियम लाए जा रहे हैं। जोकि विद्यार्थी वर्ग के लिए सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विवि प्रबंधन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल रहा है जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के नियमों को प्रबंधकों को वापिस लेना होगा नहीं तो इसके विरोध में वे आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

वहीं, मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना के बाद थाना प्रभारी अजय चिब मौके पर पहुंचे जिन्होंने समझा बुझाकर विद्यार्थियों को मार्ग से हटाया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story