छात्रों ने अभिभावकों के साथ अपने घर पर पौधे लगाए
कठुआ, 04 अगस्त (हि.स.)। एक पेड़ मां के नाम जीडीसी मढ़हीन के बैनर तले वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें जीडीसी मढ़हीन के छात्रों और उनके अभिभावकों ने अपने घर पर पौधे लगाए।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनूप शर्मा संयोजक इको क्लब, कॉलेज के इको क्लब की सदस्य डॉ. मनीषा देवी और नोडल अधिकारी (स्वच्छता पखवाड़ा) डॉ. बलबिंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में सहायक अन्य संकाय सदस्य प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ अरुण देव सिंह, डॉ मुनीशा देवी, डॉ शालू रानी और प्रोफेसर मनु सैनी थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।