नवरात्रों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कड़े इंतजाम
कठुआ, 03 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्री पर्व पर जिला प्रशासन ने जिला वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। नवरात्रों को लेकर डीसी कठुआ ने नवरात्र उत्सव के सुचारू समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसमें सड़क संपर्क, साफ-सफाई, निर्बाध बिजली, नियमित पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, हाई मास्ट लाइट की मरम्मत, खाद्य सामग्री के रेट व गुणवत्ता की जांच, दमकल, एंबुलेंस आदि की तैनाती की गई है।
इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी, आरडीडी, जल शक्ति और पीडीडी के इंजीनियरों को नवरात्र उत्सव के दौरान मंदिरों में सड़क संपर्क, पानी की आपूर्ति और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। नगर पालिकाओं के ईओ को शहरी क्षेत्रों में और आसपास के मंदिरों में सफाई बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार डीसी ने यातायात अधिकारियों को नवरात्रों के दौरान यातायात का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही आरटीओ को भक्तों की सुविधा के लिए उचित साइनबोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से त्योहार के दौरान बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की दरों और गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को आगंतुकों के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को नवरात्र उत्सव पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए थे। डीसी ने अंतरविभागीय समन्वय का भी आह्वान किया और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्योहार के सुचारू आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर करने के लिए कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।